तजा खबर

शौच के लिए खेत में गई नावालिक बच्ची से दुष्कर्म का  प्रयास, आरोपी गिरफतार

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट


नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सोमवार के शाम एक महादलित नावालिक बच्ची से असामाजिक तत्व ने दुष्कर्म का घृणित प्रयास किया।घटना उस वख्त घटी ,जब 14 वर्ष की नावालिक बच्ची शौच के लिए गांव के बधार की ओर गई थी। इसके दौरान मौका से अवैध लाभ उठाने की नापाक चक्कर में आरोपित ने सरसों के खेत में जबरन बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म करने का घृणित दुःसाहस सह प्रयास किया। नावालिक बच्ची की शोर-शरावा सुनकर ग्रामीणों ने दौड़के लम्पट वहशी युवक को पकड़कर पहले जबर्दस्त पिटाई कर दी। तदुपरांत उक्त घटना की सूचना रुपौ थाना के पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक की पहचान जमुई जिले की थाना चंद्र- मंडी अंतर्गत गांव रामसिंह डीह निवासी गोविंद मंडल के पुत्र विभी- षण कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवक भीखमपुर गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में राजमिस्त्री का काम करता था। रुपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता की माँ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बच्ची का मेडिकल जाँच करवा दिया गया है। आज बुधवार को नवादा व्यवहार न्यायालय में बच्ची का बयान दर्ज कराया गया। इधर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने भी उक्त लोमहर्षक घटना की संजीदगी से मुआयना किया।