अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत दधपा में आज ( मंगलवार) को आयोजित आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री महोत्सव को स्थानीय लोगों ने नकार दिया। इसका जिता जागता उदाहरण है कि खबर सुप्रभात के कैमरा में जो तस्वीर है वह नकारने का गवाही दे रहा है। बताते चलें कि आयोजन
में जितने लोग मंच पर थे लगभग उतने ही लोग निचे पंडाल में बैठे स्थानीय लोग थे। इस संबंध में कुछ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि आए दिन कहीं किसी न किसी महोत्सव का आयोजन के नाम पर खानापूर्ति हो रहा है और सरकारी
राशि का चुना लगाया जा रहा है। फलस्वरूप प्रबुद्ध लोगों में आक्रोश तथा असंतोष व्याप्त है। नाम नहीं छापने के शर्तों पर प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि महोत्सव को आयोजक लोग अपना व्यवसाय बना चुके हैं।