तजा खबर

इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी भीड़

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट


इंटर बोर्ड एवम् सरकारी घोषणा व पूर्व निर्धारित समयानुसार आज से इंटर के छात्र- छात्राओं की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। परीक्षा देने वाले नवादा जिले के छात्र-छात्राओं और उनके अविभावकों व मददगारों की भारी भीड़ सैलाव की तरह उमड़ गई है।पुरे नवादा शहर का आयताआत

पुर्णतःअस्त-व्यस्त हो गया है। आम आदमी को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए सुबह 9 बजे तक पूर्व से ही समय निर्धारित है,जिसकी सुचना छात्र-छात्राओँ को में ही दे दी गई थी। 9 बजे दिन के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश प्रतिबंधित है। परीक्षा संचालकों द्वारा पूर्व निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र के द्वार पर उपस्थित परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए अफरा-तफरी करते दिख रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों व परीक्षा संचालकों से अनुनय विनय करते दिखाई दे रहे है,लेकिन उनके कानों पे जूं तक न रेंग रहा है। काफी मशक्कत के बाद ऊपरी अधिकारी के आदेशानुसार द्वार पर उपस्थित परिक्षर्थियों को परीक्षा देने के लिए प्रवेश की सुकृति प्रदान की गई।तब छात्र-छात्राएँ व उनके अविभावक राहत की साँस ली।