तजा खबर

शमशेरनगर में सफाई कर्मियों को वेतन मिलना प्रारंभ


दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर ग्रामपंचायत में लोहिया स्वक्षता मिशन के तहत कार्यरत सफाईकर्मियों को 9-10 माह का बकाया वेतन का भुगतान प्रारंभ हो गया है। उक्त जानकारी एक सफाई कर्मी ने आज बृहस्पतिवार (30 जनवरी ) को उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बीजली

खबर सुप्रभात से बातचीत करते सफाईकर्मी

पासवान को वेतन का भुगतान कर दिया गया है तथा शेष बचे सफाईकर्मियों को शिघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि सफाई कर्मियों का वेतन 9-10 माह का बकाया था। वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मियों को रोटी के लाले पड़ गए थे और घोर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। बच्चों को पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रहा था। मजबूर होकर सफाई कर्मियों द्वारा शमशेर नगर स्थित खबर सुप्रभात के क्षेत्रीय कार्यालय अपने ठेला लेकर पहुंचे और वेतन नहीं मिलने का गुहार लगाते हुए 30 जनवरी 2025 से ग्रामपंचायत भवन शमशेरनगर के समक्ष अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल करने का घोषणा किया था। भूख-हड़ताल करने का सूचना जिलाधिकारी औरंगाबाद तथा मगध प्रमंडलीय आयुक्त के अलावे बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को भी आवेदन के माध्यम से दिया था। भुख हड़ताल के घोषणा के बाद स्थानीय शासन – प्रशासन का निंद तुटी और वेतन भुगतान का प्रकिया प्रारंभ हुआ। फिल वक्त सफाईकर्मियों द्वारा घोषित 30 जनवरी से भूख हड़ताल को वापस ले लिया गया है।