तजा खबर

नावालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का कुकृत्य करने वाला मात्र तीन घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कासमा थाना पुलिस के द्वारा एक 12 वर्षिय नावालिग छात्रा के साथ जबरन दुश्कर्म करने का आरोपी को महज घटना के तीन घंटों के अंदर ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद द्वारा

प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि 27 जनवरी 2025 को एक 12 वर्षिय छात्रा अरथुआ स्कुल में पढ़ने जा रही थी, तभी आरोपी अभियुक नें जबरन सिपेंट की दुकान में ले जाकर उसके साथ दुश्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस संबंध में पिड़ीता के व्यान पर कासमा थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड अंकित किया गया । कांड़ की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी – 2 के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया तथा कांड का त्वरीत उद्भेदन का आदेश दिया गया । गठित SIT टीम के द्वारा आसपास के सी. सी. टी.वी. फुटेज का अवलोकन, आम सूचना का संकलन, ह्युमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर एक व्यक्ति को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नें पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया गया, तत्पश्चात उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।