तजा खबर

महाकुंभ यात्रियों के सहायता में मदनपुर पुलिस सक्रिय

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जी. टी. रोड पर माल बाहक ट्रक को मदनपुर पुलिस के द्वारा रोक कर महा कुंभ जानें वाले बस एवं छोटी गाड़ियों को जानें

दिया जा रहा है। मौके पर तैनात मदनपुर पुलिस का कहना है कि महाकुंभ जानें वाले यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए उपर के आदेश से दो – दो घंटे ट्रकों को रोका जा रहा है।