तजा खबर

एक महीना पहले हुई थी बेटे की हत्या,बेटे की याद मे मां ने भी तोड़ा दम,परिजनों ने शव को मदनपुर थाना गेट पर रखकर घंटो किया हंगामा,पुलिस पर लगाया हत्यारोपी को बचाने का आरोप

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

  शनिवार की दोपहर मदनपुर थाना के गेट पर घंटो हंगामा देखने को मिला।मामला एक माह पूर्व एक 29 वर्षीय युवक की हत्या से जुड़ा हुआ है।बताते चलें कि, 22 नवंबर 2024 को मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआँ एनएच -19 पर निर्मित एक पुल के निचे एक युवक का शव मदनपुर थाना की

मदनपुर थाना गेट पर शव के साथ प्रदर्शन करते परिजन

पुलिस ने बरामद किया था।जिसकी पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सुग्गी निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप मे हुई थी।इस मामले मे मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आशंका बताते हुए मदनपुर थाना क्षेत्र के पतेया गाँव निवासी नंदू सिंह के खिलाफ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।शनिवार की सुबह मृतक के माँ रीता देवी की मौत हार्ट अटैक से हो गयी।जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर मदनपुर थाना आ गये और शव को थाना गेट पर रखकर घंटो हंगामा किया।परिजनों ने थानाध्यक्ष पर घुस लेकर हत्यारोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।मृतक के चाचा उदय सिंह ने आरोप लगाया है कि,एक महीना पहले उनके भतीजा की हत्या की गयी थी।नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारा को गिरफ्तार नही कर पाई है।अभी तक ना तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिला है और ना ही उसका मोबाइल।पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को बार बार समझाती रही लेकिन,सैकड़ो लोग शव के साथ नारेबाजी करते रहे।लोग हत्यारोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी पर अड़े थे।देखते ही देखते पुलिस और हंगामा कर रहे लोगों के बिच नोकझोंक होने लगी।मामला बिगाड़ता देख थानाध्यक्ष ने लोगों को सदर एसदिपिओ-2 से बात करवाकर कर शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया।लेकिन,उसके बावजूद लोग हंगामा करते रहे।इसी बिच पुलिस को हलका बल प्रयोग करते देख लोगों की भीड़ तीतर बीतर हो गयी।थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वास्त किया कि,पुलिस प्राथमिकी के आधार पर घटना का अनुसन्धान कर रही है। बहुत जल्द इस घटना मे शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।इसके बाद परोजन शव को लेकर चले गये।