तजा खबर

सांसद का काम है जनता की मुलभुत समस्या का निराकरण करना : अभय कुशवाहा सांसद . औरंगाबाद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद के महा गठबंधन के सांसद अभय कुशवाहा नें उत्तर कोयल नहर के जीर्णोद्वार कार्यक्रम की शुरूआत भूमि पूजन कर मदनपुर थाना क्षेत्र के आंजन ग्राम स्थित नहर पर किया। उमगा शक्ति पीठ के पुजारी बाल मुकुंद पाठक एवं

संबोधित करते अभय कुशवाहा, सांसद औरंगाबाद

आचार्य कवि जी में विधिवत पूजन कर कार्य शुरू कराने हेतु भूमि पुजन किया । तत्पश्यात आंजन खेल ग्राउनड के मैंदान में एक महती जनसभा को संवोधित किया। उन्होनें अपने संवोधन में कहा कि – एक सांसद का काम क्षेत्र की समस्या का निस्तारण करना है। उत्तर कोयल नहर परियोजना का काम 1970 की दशक से अधुरी पड़ी थी। मैंने संसद में मुखर होकर आबाज उठायी । तब जाकर गाद उड़ाही का काम शुरू हो रहा है। आज तक जितने भी प्रतिनिघि चुनें गये वो सिर्फ उत्तर कोयल नहर को वोट भुनानें का मुद्दा ही समझा । मेरे प्रयास से इसबार मदनपुर से नहर का पानी जी. टी. रोड़ पार किया था। मेरा प्रयाश है कि मार्च 2025 तक मदनपुर के पारतक सभी खेतों को लाल पानी मिले। जव किसानों के खेतों में हरियाली आयेगी, तभी किसानों के चेहरों पर खुशहाली दिखेगी । जरूरत हुआ तो हम अपनी जान की कुर्वानी देकर भी उत्तर कोयल नहर के अधुरे काम को पुरा कराकर ही दम लेंगे।

आप हर खेत को पानी दे दें, किसान अपनीं मेहनत से जी लेगा : कॉ. राजाराम सिंह (सांसद काराकाट )

ऑजन खेल मैदान में उत्तरी कोयल नहर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद का मंच साझा करते हुए काराकाट के महागठबंधन के सांसद कॉ. राजा राम सिंह नें अपने संवोधन में कहा कि लोकसभा में डा. लोहिया जी नें

संबोधित करते राजाराम सिंह, सांसद काराकाट

प्रधान मंत्री नेहरू जी को कहा था कि आप भारत के हर खेत को पानी पहुँचा दें । किसान मजदूर अपनी मेंहनत से जी -खा लेगा। लेकिन उन्होनें ऐसा नहीं किया । वो किसानों मजदूरों के हीत को अनदेखी कर उद्योगपतियों के हीतों को ध्यान दिए। तभी आजतक किसान . मजदूर की आर्थिक तंगहाली बनी हुई है। अभय कुशवाहा जी अव उत्तर कोयल नहर के अधुरे काम को पूर्ण कराकर उसे दूर करनें में लग चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुशवाहा नें किया तथा संचालन वालेश्वर यादव ( जिप सदस्य सह उत्तर कोयल नहर किसान मोर्चा के सचिव ) नें की। मंचपर विराजमान ई. सुबोध सिंह, शंकर कुमार यादवेंदु जिप सदस्य ) संजय यादव, रवीन्द्र यादव, विकास पासवान ( जिप सदस्य ), अनिल यादव (जिप सदस्य ), शाहजादा शाही, राम प्रवेश भुईया (पूर्व जिप सदस्य ), माथुर सिंह भोक्ता (जिप सदस्य ), महेन्द्र सिंह सरपंच,सविता देवी, राजु सिद्धि यादव, विकास पासवान ( जिप सदस्य ) सहीत कई गणमान्य एवं राजद – महा गठबंधन के कार्यकर्ता मंचासीन थे।