तजा खबर

सड़क निर्माण मे लगे जेसीबी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,मौके से तीन परचा बरामद,एसपी ने कहा,घटना का बहुत जल्द होगा उद्भेदन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सड़क निर्माण मे लगे एक जेसीबी को नक्सलियों ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की है।जिससे आस पास के लोगों मे दशहत का माहौल है।घटना बुधवार की रात्रि मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत चिल्मी गाँव का है।मौके पर से पुलिस ने तीन परचा और एक चिट्ठी बरामद किया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले

की एसपी अंबरीश राहुल,एएसपी अभियान दिवेश मिश्रा,सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।इस सम्बन्ध मे एसपी ने बताया कि, मैन बिगहा मोड़ से चिल्मी गाँव होते हुए लंगूराही गाँव तक सड़क निर्माण किया जा रहा था।जिसमे राजन कंस्ट्रक्शन का एक जेसीबी के द्वारा कार्य किया जा रहा था।बुधवार की रात्रि हथियारबंद दो लोग मौके पर पहुंचे और खुद को नितेश जी बताते हुए जेसीबी मे आग लगा दी।जिसमे जेसीबी आंशिक रूप से जल गया है।मौके पर तीन नक्सली पोस्टर और एक चिट्ठी भी छोड़ा गया है।इसे नक्सली रूप देने की कोशिश की गयी है।यह लोगों को गुमराह करने एवं भय पैदा करने का कायराना हरकत है।पुलिस मामले की जाँच हर दृष्टिकोण से कर रही है।यह घटना नक्सलियों द्वारा की गयी है या असामाजिक तत्वों के द्वारा।बहुत इसका उद्भेदन किया जायेगा।जो भी इसमे सम्मिलित होंगे बहुत उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।बताते चलें कि, बरामद पोस्टर मे निवेदक के रूप मे रिजनल कमिटी माओवादी (मध्य) अंकित किया गया है।