तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को मिली कामयाबी, 487.8 लीटर देशी शराव, 67.75 ली ० विदेशी शराब के साथ आठ की हुई गिरफ्तारी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा



औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अबैध शराब की बिक्री, सेवन, भंडारण, परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी है । नतीजन शराब कारोबारी बड़ी खेप की मात्रा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे गये।


बंदेया थाना कांड सं. 0 1 / 25 दिनांक 01 / 0 1 / 25 के तहत् महरी ग्राम से इकबाल माँझी को 100 लीटर महुआ घोल एवं 25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही बरामद महुआ घोल को विनष्ट किया गया। तो वहीं नवीनगर थाना कांड सं. 3 4 1 /2 4 दिनांक 31/12/24 के तहत् मंगरदह नदी के पास से 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया एवं 300 0 लीटर महुआ घोल को विनष्ट किया गया ।
तो वहीं ढिबरा थाना कांड सं. 84 /2 4 दिनांक 31/12/ 24 के तहत थाना क्षेत्र के बजारी से उपेन्द्र चौधरी को 1200 लीटर महुआ घोल एवं 3 0 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही महुआ घोल को विनष्ट किया गया । तो वहीं ओबरा थाना कांड सं. 5 47 / 24 दिनांक 31/12/ 24 के तहत् सोन दियरा तेजपुरा से 135 लीटर देशी महुआ शराब एवं दो मोटर साईकिल को बरामद कर जप्त किया गया । तो वहीं अम्बा थाना कांड सं. 285 / 24 दिनांक 3 1 / 12 / 24 के तहत् जगई पुल के पास से 3 0 लीटर देशी शराब के साथ अभियुक्त संतोष चौधरी ग्राम थरखम्बा, थाना – हरि हर गंज, जि० पलामु ( झारखण्ड ) को गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं नगर थाना कांड सं.899 / 24 दिनांक 31/12/ 24 के तहत् नीरज कुमार उर्फ सोनु साकिन कुन्डवाँ, थाना -नरारी खुर्द को 1 07.8 लीटर देशी शराब एवं 49.7 5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया । तो वहीं उपहारा थाना कांड सं. 0 1 /2 5 दिनांक 0 1 /01 /25 के तहत् 4 5 लीटर देगी शराब के साथ अजय पासी साकिन हमीद नगर, थाना – उपहारा को गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. 95 / 24 दिनांक 31/12/24 के तहत् कस्तुरी पुर से अभियुक्त श्याम कुमार निवासी करण बिगहा थाना – हसपुरा का 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं पौथु थाना कांड सं. 137 / 24 दिनांक 31/12/24 के तहत् हरबंशा ग्राम से शिव पूजन यादव को 18 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
तो वहीं मुफ्फसील थाना कांड सं. 5 05 / 24 दिनांक 31/12/24 के तहत 50 लीटर देशी शराब के साथ पडुकी ग्राम निवासी विनोद पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तो वहीं बारूण थाना कांड सं. 602 /2 4 दिनांक 31 / 12 / 24 के तहत् के शव मार्केट से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
सभी कांडों में धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 20 18 के तहत् मामला अंकित करते हुए अग्रतर कारवाई जारी है ।