तजा खबर

एमजी रोड अब जाना जायेगा रामनरेश सिंह पथ से


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित रमेश चौक से ओवरब्रिज तक पथ एमजी रोड से प्रख्यात था। लेकिन अब इस पथ का नाम पूर्व सांसद रामनरेश सिंह के नाम पर रामनरेश सिंह पथ रखा गया है। बताते चलें कि सोमवार को पूर्व सांसद रामनरेश

रमेश चौक पर लगा बोर्ड

सिंह का 26वां पुण्यतिथि के अवसर पर इस पथ का नामकरण किया गया है। शहर के कई गणमान्य लोगों ने इसके लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रामनरेश बाबू के सम्मान में पथ का नाम बदलकर रामनरेश सिंह पथ रखा गया है।