तजा खबर

पप्पू सौंडिक के हत्या से आक्रोशित ब्यवसायिको नें पुरे दिन बाजार बंद रखा , परिजनों के प्रति दिखाई सहानुभूति।

हरिहरगंज , पलामू (झारखंड) खबर सुप्रभात

13अप्रैल बुधवार को हरिहरगंज बाजार में दिन दहाड़े अपराराधियों द्वारा स्थानीय कारोबारी पप्पू सौंडिक के हत्या करने के बाद स्थानीय ब्यवसायिकों ने आक्रोश जताते हुए बृहस्पतिवार को हरिहरगंज बाजार बंद रखा तथा मृतक के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताया। बता दें कि पप्पू सौंडिक के हत्या से ठिक लगभग आठ घंटा पूर्व एक नेपाली जो प्राईवेट रात्रि प्रहरी का कार्य करता था उसे भी जुड़ा मार कर हत्या कर दिया गया और आज से लगभग चार माह पूर्व स्थानीय अधिवक्ता बिजय सिन्हा के पुत्र सुमित श्रीवास्तव जो कि भाजपा नेता तथा एक स्थानीय नीज शिक्षण संस्थान के संचालक भी थे उन्हें भी गोली मारकर मौत के घाट अपराराधियों द्वारा उतार दिया गया था। हरिहरगंज जैसे छोटे सा जगह में लगातार हो रहे हत्या से लोगों में भय व दहशत तथा असुरक्षा के माहौल कायम हो गया है। कब और कहां किसके साथ अप्रिय घटना घट जायेगा कहना मुश्किल हो गया है। नाम न छापने के शर्तों पर एक स्थानीय ब्यवसायिक नें खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताया कि पप्पू के हत्या का सभी षड्यंत्र एक होटल में रचा गया था , सुमित का हत्या का भी षड्यंत्र एक होटल में ही रचा गया था , बयवसायिको वें दबे जुबान से नाम न छापने के शर्तों पर बताया कि आज हरिहरगंज शराब तथा मादक पदार्थों का हब बन चुका है तथा यहां के कुछ होटलों से अनैतिक कार्यों का भी संचालन हो रहा है जिससे की स्थानीय लोग असहज महसूस कर रहे हैं। ब्यवसायिकों का यह भी सिकायत है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराधियों तथा अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों और शराब तथा अन्य मादक पदार्थ के कारोबार करने वालों के सामने या तो बौना साबित हो रहा है अथवा अप्रत्यक्ष रुप से संरक्षण प्राप्त है। यह तो उच्च स्तरीय जांच से ही पुरे मामले का सचाई प्रकाश में आयेगा। फिलहाल ब्यवसायिकों ने स्थानीय बाजार में पुलिस चौकसी बढ़ाने तथा सभी घटनाओं का उच्चस्तरीय जांचोपरांत संलिप्त लोगों के विरुद्ध शक्त कारवाई शुनिश्चित करने का मांग मिडिया के माध्यम से करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *