तजा खबर

जिले में अपराध का तापमान बढ़ा, अपराधी हुए बेखौफ

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

पुरे औरंगाबाद जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है । अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं । अपराधियों के बीच पुलिस का भय विल्कुल ही समाप्त हो चुका है। इसका सटीक उदाहरण है फेसर थाना क्षेत्र के दोसमा गाँव में एक नाबालिक लड़की के साथ सामुहिक दुश्‍कर्म कर मौके से फरार को जाना । घटना की सूचना मिलने पर जीरो गाउण्ड़ पर F S L टीम को जाकर साक्ष्य का इकठ्ठा किया जाना एवं पुलिस की काफी हाँथ – पैर मारनें के बाद मात्र एक अपराधी विट्टु कुमार (23 yrs ) पिता विनय यादव साकिन – पहाड़पुर थाना – गोह का पकड़ा जाना। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कांड़ के संवंध में फेसर थाना कांड सं.145 / 24 दिनांक 24 /1 2 /2 4 के तहत् सुसंगत धाराओं में केश दर्ज किया गया है। एक गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है तथा घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र करने हेतु तलाश जारी है।