अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के सिमरी कला गांव में दो पक्षों के बीच मामुली बात को लेकर जम कर हुए मारपीट में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल होने का खबर प्राप्त हुई है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के
अनुसार घायल लोगों को कुटुम्बा रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। परिजनों को मानें तो मामुली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामुली बातों को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। फिलहाल घटना की जानकारी कुटुम्बा थाना को दी गई है।