सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा – 205 बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुसिस टीम के द्वारा संयुक्त कारवाई में छकरबंधा के नजदीक बंश डीह के पास से तीन प्रेसर आई. ई. डी.( 03 एवं O 4 – 04 kg. का दो ) बरामद कर मौके
पर ही विनिष्ट किया गया । अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर _2 नें अपनें कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के निर्देशन में सी. आर.पी.एफ. की कोबरा .- 205 बटालियन
के उप – समादेष्ठा श्री घीरेन्द्र पाठक एवं श्री दिवेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत् छकरबंधा के निकट बांसडीह के समीप से उच्च गुणवत्ता वाले तीन प्रेसर आई.डी. बम को बरामद कर सुरक्षात्मक तरीके से यथावत स्थान पर ही विनिष्ट किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार की जा रही संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं समुल खात्मा तक ऐसी अभियान लगातार चलते रहेंगे ।