औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर के सुदूर जंगल तटीय क्षेत्र जो कि माओ की भाषा में लाल गलियारा के नाम से विख्यात रहा है उन क्षेत्रों में म. वि. जुड़ाही के मैदान में ‘ प्रशासन गाँव की ओर अभियान का आयोजन ” सिर्फ कागजी खानापूर्ति भर ही रहा। जनता
अपनी समस्या निदान के लिए सुबह से ही डी ० एम० साहव का इंतेजार करती रही । उनका समय 1 1.00 बजे दिन निधारित था, और आए 2 .00 बजे के करीब | नतीजन ढ़ेर जनता आशा से निराश होकर अपने घर को लौट गयी। कांग्रेस किसान प्रकोष्ट के पूर्व उपा अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह नें प्रेस व्यान जारी कर बताया कि जुड़ाही में आयोजित जिला प्रशासन का कार्यक्रम सरकार आपके द्वार एक लाचार एवं कागजी खाना पूर्ति भर बनकर रह गयी। जनता सुबह से ही बिना खाये _पिये अपनी समस्या लेकर बैठी रही। दो बजे तक जव श्रीकांत शास्त्री डी० एम० नहीं आये तो भोली जनता सरकार को कोसती अपने अपने घर बापस हो गयी । वहीं जनता एवं मिडिया कर्मियों को न तो बैठने की सम्यक व्यवस्था ही थी, और न ही पेयजल एवं जलपान की ही । तो वहीं औरंगाबाद कांग्रेस के वरीय नेता अजय कुमार सिंह नें इस कार्यक्रम के संबंध में अपने व्यान में कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पैसे की बर्बादी एवं बंदर बाँट का कार्यक्रम बनकर रह गया । एक भी जनता की समस्या का निराकरण इस सरकार में ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। यह अफसर एवं नेताओं की गठजोड़ की सरकार है। सब अपने -अपने बारे – न्यारे करने में लगे हैं । जनता जाय भाँड़ में ‘ – – न तो मौजुदा सरकार को फिर्क है और न ही सरकारी अफसरों को ही । “