गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
जनपद के समस्त किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलता के साथ लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में बड़ा कार्य मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विकास भवन प्रांगण से प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संबंधित प्रचार-वाहन जनपद की न्याय पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं विकास खंडों में पहुंचकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से करेगा व्यापक प्रचार-प्रसार उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद गाजियाबाद की समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलता के साथ लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज जनपद में डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ा प्रयास सुनिश्चित किया गया है। इस श्रृंखला में आज विकास भवन के प्रांगण से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी जनपद के समस्त किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आज एक प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉप वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित प्रचार वाहन जनपद के समस्त ब्लॉकों की न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में पहुंचकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार परक जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी ताकि जनपद के कृषक गण अपनी फसल को किसी भी अतिवृष्टि से बचाने के उद्देश्य से आगे आकर अपनी फसलों का बीमा करा कर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि प्रचार-वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी और सभी किसान सरलता के साथ किस प्रकार अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं इस संबंध में भी मौके पर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्रचार-वाहन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाकर अपनी फसलों को अतिवृष्टि से बचा सकें।