सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भारी मात्रा में हथियार, कारतुस, आई. ई. डी. प्रेसर बम, डेटोनेटर सहित अन्य सामग्रियाँ बरामद हो रही है। इसी नक्सल बिरोधी
अभियान के तहत् दिनांक 1 1 दिसम्बर (बुधबार) को आम सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस एवं सी. आर.पी.एफ. की कोबरा बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी एवं सर्च अभियान चलाया गया । मदनपुर के
दक्षिणी छोर पर सुदूर एवं दुर्गम पर्वतीय वन आच्छादित क्षेत्र के करीबा डोबा, बाँसडीह पहाड़ी एवं लुकईया पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलासी अभियान चलाया गया। करीवाडोबा एवं बाँसडीह पहाड़ी क्षेत्र से गुफा के अंदर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये 2206 नग रायफल में उपयोग किया जानें वाला जींदा कारतुस बरामद किया गया । तो वहीं लुकईया पहाड़ी क्षेत्र से दो आई. ई. डी. प्रेसर बम (3 kg. एवं 4 kg.) का बरामद किया गया । दोनों बमों को बम निरोधक दस्ता के द्वारा बरामदगी के जगह पर ही सुरक्षित डिफ्युज्ड़ करा दिया गया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी । जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है । नक्सलियों की गतिविधी पर अंकुश लगानें हेतु ऐसी कारवाई लगातार जारी रहेगी।