तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस ने 2 33.2 लिटर देशी शराब एवं 90 लिटर स्प्रीट किया जप्त


शराब के खिलाफ व्यापक छापेपारी में औरंगाबाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी के तहत दाउदनगर थाना क्षेत्र में एक मोटर साईकिल सहीत 233.2 लिटर देशी महुआ शराब की बरामदगी हुई है। जिसके बाबत दाउद नगर

थाना काण्ड सं.7 7 2 / 24 दिनांक 10 / 12 / 24 दर्ज किया गया है । तो वहीं रफीगंज थाना क्षेत्र से 9 0 लिटर

स्प्रीट बरामद किया गया है। इस संबंध में रफीगंज थाना कांड सं. 729/ 24 दिनांक 09 / 12 / 24 दर्ज किया गया है। दोनों ही थाना में दर्ज मामलों के विरुद्ध धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम ( संशोधित ) अधिनियम 20 18 के घारा में मामला अंकित किया गया है।