तजा खबर

जर्जर पथ से यात्रा करने के लिए मजबूर ग्रामीण, दे रहा है दुर्घटना के निमंत्रण, विधायक पर उपेक्षा का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, भाकपा माले से उम्मीद


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड में एनएच 139 से निकलकर शमशेर नगर – मुसेपुर खैरा पथ वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं। इस पथ से प्रतिदिन सैंकड़ों छोटे – बड़े वाहन का परिचालन होता है। निजी स्कूल के कई वाहन भी गुज़रता है। जर्जर पथ से वाहनों का परिचालन से कभी भी बड़े हादसा

जर्जर शमशेर नगर – मुसेपुर खैरा पथ

का गवाह बन सकता है तथा जान – माल के छाती हो सकता है। निजी वाहनों में छमता से ज्यादा बच्चे भेड़ बकरी के तरह जब ठुस ठुस कर बैठाया जाता है और सड़क के गढ़ों में हिचकोले खाते हैं उस समय तो और ही दर्दनाक स्थिति देखने को मिलता है। लेकिन उसकी चिंता नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि को है और नहीं स्थानीय प्रशासन को। इस संबंध में कई ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि स्थानीय विधायक भी गंदे राजनीति और दुर्भावना व पूर्वाह्न से ग्रसीत होने के कारण इस पथ को जिर्णोद्धार के प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं। इस बार कारा काट से भाकपा माले के राजाराम सिंह सांसद बने हैं। जानकारी के अनुसार सांसद राजाराम सिंह भी इस पथ के जिर्णाधार कराने के प्रति अभी तक अपना दिलचस्पी नहीं दिखाए हैं। जबकि मुसेपुर खैरा के ही भाकपा माले के पूर्व राज्य सचिव स्व ० पवन शर्मा मूल निवासी थे। पवन शर्मा का गांव का पथ भाकपा माले के सांसद होने के बावजूद भी उपेक्षित होना यह भी एक गंभीर मामला है। हालाकि ग्रामीणों को उम्मीद है कि स्थानीय विधायक नहीं तो सांसद राजाराम सिंह इस पथ को जिर्णेधार अवश्य करायेंगे।