अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पूर्व पैक्स अध्यक्ष व नबीनगर में वरीय समाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रबी बोने का सीजन चल रहा है,किसानों को रबी बुआई के लिए डीएपी,एनपीके चाहिए, लेकिन बाजार में डीएपी पुरी तरह से गायब है, किसान परेशान हैं लेकिन इसकी चिंता किसी को
नहीं है,अभी पैक्स का चुनाव सम्पन्न हो गया।
अभी बिगत एक माह से देहांत की गलियां गुलजार थी, दरवाजे-दरवाजे युवा, शिक्षित, संघर्षशील,कर्मठ्य, योग्य एवं जूझारु ग्रामीण नेताओं की फौज हाजरी लगा रहे थे,लोग की समस्या के समाधान का वादा और आश्वासन देते थक नहीं रहे थे किन्तु अब जब किसानों को खाद की जरूरत है रबी बोने के लिए तो सब ग्रामीण नेता गायब हैं।
मैं जिला कृषि पदाधिकारी से मांग करता हूं कि औरंगाबाद में डीएपी सहित सभी मिक्चर उर्वरक उपलब्ध कराने की कृपा करें। अभी रबी बुआई जोरों पर है और उर्वरक का किल्लत रबी के उपज को प्रभावित कर सकता है।
अभी पुरे जिले में डीएपी नहीं मिल रहा है,एन.पी.के.मिल भी रहा है,उसका ब्लैक रेट में।
आखिर किसान जाये तो जाये कहां,मजबुरी में प्रति बोरा 200 से 250 रुपये तक अधिक दाम देकर उर्वरक खरीदने पर मजबुर है।