तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस की सकियता से अपराध से पूर्वे घर से हथियार बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चरकावाँ उपरली डीह में अविनाश शर्मा के घर से किसी घटना को अंजाम देनें के लिए रखे गये दो देशी

असलहे एवं जींदा कारतुस बरामद किए गये। इस संबंध में रफीगंज थाना कांड़ सं. 720 / 24 दिनांक O 6 / 12 / 24 दर्ज करते हुए धारा 25 (I _B ) A – 26 के तहत मामला अंकित किया गया है।पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में एक कमिटि गठीत कर विधि सम्मत कारवाई करनें हेतु निर्देशित किया गया है। बरामद हथियार में एक देशी कट्टा एक देशी थर्नेट जिंदा कारतुस दो, खाली खोखा – 6 है।