सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
किसी भी देश एवं सभ्य समाज के निर्माण की जबावदेही युवाओं के रचनात्मक एवं सकारात्मक सोंच एवं योगदान पर निर्भर करता है। युवा पिढ़ी जितना भी समाज निर्माण में आगे बढ़ – चढ़ कर रचनात्मक कार्य करेगा, देश एवं समाज
के लिए हीतकर होता है, एवं तरक्की करता है । और यह तभी होगा जव युवा पीढ़ी नशा – पान एवं अन्य व्यवसन से दूरी बना कर रखेगा । आज मदनपुर का युवा – पिढ़ी का अधिकांश हिस्सा नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। जिससे उनकी जबानी के साथ -साथ उनका स्वास्थ्य भी खराब होता दिख रहा है । नतीजन नशे की लत नें उन्हें चोरी – छिनतई जैसी कुकृत करनें को बढ़ावा दे रहा है। यह सभ्य समाज के लिए परेशानी का विषय बन चुका है । इनका नशापान का अड्डा बन चुका है मदनपुर का सुर्य मंदिर तालाब, मंदिर परिसर, तालाब स्थित सामुदायिक भवन, शिव मंदिर, म. वि. मदनपुर का चाहरदिवारी के अंदर का परिसर, पड़ाव स्थित खेल मैदान, मदनपुर का धर्मशाला परिसर आदि।जो एक चिंता एवं परेशानी का विषय बन चुका है । इस गंभीर विषय को लेकर मंगलबार की संध्या में तालाब स्थित सूर्य मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद् एवं छठ पूजा अराध्य समिति के सदस्यों नें सरस्वती मुहल्ला के अभिभावकों के साथ एक चिंतन – बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक सह बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक जितेन्द्र सिंह नें किया तथा संचालन एकल विद्यालय मदपुर के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता नें की। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि युवाओं में ‘ नशा – मुक्ति ‘ के लिए एक विशेष जन जागृति अभियान चलाया जाय । इसके लिए समाज के बुद्धिजिवी लोगों को आगे आने का आह्वान किया गया। छोटे – छोटे नुक्कड़ नाटक के मंचन कर युवाओं में नशापान से हो रहे दुष्परिणाम को बताया जाय । सार्वजनिक जगहों एवं मुख्य बाजार, चौक – चौराहे पर नशा – सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से संवेधित पोस्टर लगाये जायें। जन – जागृति अभियान चलाकर घर – घर जाकर संपर्क कर हैण्ड – बिल के माध्यम से युवाओं की जवानी बचानें की मुहीम चलाया जाय । साथ ही एक धावक – दल की भी रचना करने की बात कही गयी जो नशेड़ियों की पहचानकर, उनके अड्डे की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं समाज के बुद्धिजिवियों को देगा। ताकी समय रहते उनपर रोक लगायी जा सके। आज की बैठक में सुनील सिंह, राम प्रवेश यादव, बजरंगी साव, प्रमोद साव, बाबा, डाक्टर साहब, मातृ – शक्ति एवं दुर्गा – वाहिनी के दुर्गा देवी, मनीष कुमार, बच्चु मिस्त्री, नन्हकु यादव, सुजीत जी, मोहन विश्वकर्मा सहित सैंकड़ो लोगों नें हिस्सा लिया ।