पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सांसद पप्पू यादव ने धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अबतक
कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करे ! पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है।