अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बिहार न्यायिक सेवा में जिले के चार छात्र-छात्राओं का चुनाव होना जिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण साथ ही बीpएससी में जिला के दो विद्यार्थी जिस में एक SDM और एक डीएसपी बनकर जिला को GAURAANVIT करने
का कार्य किया है इसमें सभी छात्र-छात्राओं की पृष्ठभूमि पूर्ण रूप से ग्रामीण परिवेश से रही है बिहार न्यायिक सेवा में 15 वां स्थान प्राप्त कर कुमारी दिव्या ने अपने परिवार के साथ-साथ जिला को GAURANVIT किया है दिव्या स्वर्गीय विजय कुमार सिंह जनसेवक जो औरंगाबाद प्रखंड के देव MOR के पास एक गांव NARSIHA वही की है विपरीत परिस्थितियों में भी दिव्या ने हार नहीं मानी और अपने स्वर्गीय पिता के मनोकामना को पूर्ण किया है दिव्या के इससे मुकाम हासिल करने में उसकी माता श्री का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्हीं के आशीर्वाद से दिव्या ने यह सफलता हासिल की इसी तरह बिहार न्यायिक सेवा में कुमारी निश्चय जो की जिले के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता भाई नीलमणि जी की सुपुत्री है उसने 43वां स्थान प्राप्त किया निश्चया कुटुंब प्रखंड के CHANKAP गांव की है इस तरह मदनपुर प्रखंड के शिवगंज गांव के दो छात्र आदर्श कुमार पिता विजय साहू जिन्होंने 120 वां स्थान प्राप्त किया और अनुपम कुमार पिता अशोक कुमार 1991 स्थान प्राप्त किया इनके नायक सेवा में सफलता प्राप्त करने से क्षेत्र के साधारण वर्ग के छात्र-छात्राओं में भी आशा की किरण जगी है कि पढ़ने से हम सब प्राप्त कर सकते हैं
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा में ही मदनपुर ब्लॉक के ही बड़ी ईयर की ग्राम की जो झारखंड में रहती है एसडीएम बनी और सुधा राज इनकी माता मनोरमा देवी जी जिला परिषद सदस्य थी और पिता अवधेश पासवान जी जिला समाहरणालय में कार्यरत हैं इन्होंने डीएसपी बनकर अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र को गवानित करने का कार्य किया है
इस सफलता पर सभी को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं हमारी कामना है आप अपने क्षेत्र में सफलता की परचम लहरा उत्तरोत्तर प्रगति करते रहे।