तजा खबर

किसानों को मुआवजा भुगतान हेतु विशेष कैम्प का आयोजन 25 एवं 28 नवम्बर को

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक- 28 नवंबर 2024 को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय नवीनगर सभागार में एवं इसके अतिरिक्त कुटुंबा अंचल अंतर्गत सोनबरसा बलिया एवं भखरा मौजा का पंचायत सरकार भवन बलिया में दिनांक-25 एवं 28 नवंबर को 10.00 बजे कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, NH-120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचल दाउदनगर अंतर्गत दिनांक-25 एवं 28 नवंबर को 10.00 बजे पूर्वा० तरार एवं तरारी मौज से संबंधित पंचायत सरकार भवन, तरार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचल बारुण अंतर्गत दिनांक-25 एवं 28 नवंबर को 10.00 बजे पूर्वा० में जगदीशपुर एवं चिरैला मौजा का कैम्प स्थल सामुदायिक भवन चिरैला में, पुखराहा एवं टेरी मौजा का कैंप स्थल हनुमान मंदिर टेरी में एवं खैरा कमरडीह मौजा का कैंप स्थल सूर्य मंदिर खैरा कमरडीह में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।