औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा वाजिद गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए हैंं। घटना के जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर सभी आवश्यक कार्रवाई में जुट गई तथा गहन जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताते चलें कि एक सप्ताह के अंदर भूमि विवाद को लेकर जिले में आज दुसरी घटना घटी है।