तजा खबर

विद्युत कनीय अभियंता का मनमानी एवं लालफीताशाही रवैया परवान पर


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के विद्युत अवर प्रमंडल नवीनगर में पदस्थापित कनीय अभियंता का मनमानी एवं लालफीताशाही वर्षों से सर चढ़ कर बोल रहा है। इनके मनमानी रवैया का ही परिणाम है कि आए दिन उपभोक्ताओं

तथा विद्युत कर्मियों एवं अधिकारियों के बीच झडप होने तथा अनावश्यक मुकदमा भी प्रकाश में आते रहा है। इनकी तानाशाही और मनमानी चरम पर होने का मामला तब प्रकाश में आया जब उपभोक्ता द्वारा आरटीआई ( सूचना अधिकार ) के तहत कुछ आवश्यक जानकारी के लिए प्रपत्र ” क ” रजिस्टर्ड भारतीय डाक विभाग से भेजा गया जिसे कनीय अभियंता लेने से इंकार कर गए। कनीय अभियंता द्वारा रजिस्टर्ड डाक लेने से इंकार करने पर विभाग पर सवालिया निशान लग रहा है। देर सबेर ईसकी जानकारी कनीय अभियंता को उपभोक्ताओं के बीच देना चाहिए कि आखिर मनमानी एवं लालफीताशाही करने के पीछे मंशा क्या है?