केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारत के दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के मिज़ाइल मैन के प्रेस सचिव रह चुके और सेवानिर्वित वरिष्ठ अधिकारी आईआईएस एस. एम. ख़ान इस दुनिया सराय फ़ानी को अलविदा कह गये।
उन्होंने आज दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां वह पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। श्री खान का करियर शानदार रहा, उन्होंने डीडी न्यूज और पीआईबी के महानिदेशक, भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार (आरएनआई) में प्रेस रजिस्ट्रार और सीबीआई के प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और निदेशक के रूप में भी शिक्षा जगत में योगदान दिया। उनका निधन ब्यूरोक्रेट, मीडिया, शिक्षा और विशेष कर मुस्लिम समुदाये के लिए एक बड़ी क्षति है। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुक़ाम आता करे और इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों को सहन शक्ति प्रदान करे।’ इस शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक गहरी संवेदना है।
अध्यक्ष विकास भुनेश्वर विरती भुनेश्वर पुस्तकालय नबीनगर औरंगाबाद (M A ,L L B)