आलोक कुमार,केन्द्रीय न्यूज डेस्क, खबर सुप्रभात
कुटुम्बा प्रखंड में नल जल योजना में माहुली यांत्रिकी गड़बड़ी का रिपेयरिंग कार्य गर्मी बित जाने के बावजूद अभी तक रिपेयरिंग नहीं होने के लिए मूल रूप से संबंधित पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य पूर्णतः जिम्मेवार है। उक्त बातें कुटुम्बा के विधायक खबर सुप्रभात द्वारा पुछे गए सवाल के जबाब में कहे की नल जल योजना सुचारू ढंग से संचालित हो और पेयजलापूर्ति समय से हो इसके लिए मुखिया और वार्ड सदस्यों को जिम्मेवारी है लेकिन सरकार द्वारा पैसा और संसाधन उपलब्ध कराने के बाद भी यदि नल जल योजना का मामूली रिपेयरिंग नहीं होने और भिषण गर्मी में भी समयानुसार नल जल योजना से पेयजलापूर्ति नहीं होने के लिए पुरी तरह से संबंधित मुखिया और वार्ड सदस्य जिम्मेवार है। बता दें कि जिला प्रशासन और सरकार द्वारा गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व पुरे जिला में पेयजलापूर्ति बाधित नहीं

हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किया गया था और पंचायतों में पैसा भी मुहैया कराया गया था । इसके लिए सभी प्रखंड में अनुरक्षी एजेंसी भी बहाल किया गया था । कुटुम्बा प्रखंड में चार अनुरक्षी एजेंसी बहाल किया गया लेकिन अभी तक एक भी पंचायत में नल जल योजना पुरी तरह से कम्पलीट नहीं है और भीषण गर्मी में भी लोग पेयजल के लिए परेशान रहे तथा दुर दराज से पानी ढोने के लिए मजबूर होते रहे लेकिन पंचायत के संबंधित मुखिया, अनुरक्षी एजेंसी, सरकारी मुलाजिम ग्रामीणों को धोखा देते रहे।