अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह को सदर प्रखंड के ग्राम फेसरा निवासी करण कुमार पिता रामजन्म मिस्त्री ने फेसर थाना प्रभारी के द्वारा मनमानी करने के संबंध में पूर्व सांसद को सभी बातों से अवगत कराते हुए आवेदन दिया है जिसमे बताया गया है कि 01.11.2024 को शाम 4:30 बजे मैं अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन
(सत्यापन) हेतु फेसर थाना में जाकर थाना प्रभारी से मिला और आग्रह किया कि मेरा पासपोर्ट सत्यापन के लिए पूर्व में भी दो बार पासपोर्ट कार्यालय से सत्यापन का माँग करने पर मेरे ऊपर थाना कांड संख्या 40/20 का रिहाई माननीय न्यायालय के द्वारा सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध करवाने के बावजूद भी थाना प्रभारी के द्वारा ऑनलाइन पर मेरे बिरुद्ध 40/20 को बार-बार प्रेषित कर दे रहे है।जिसके कारण मेरा पासपोर्ट निर्गत नही हो पा रहा है थाना प्रभारी के द्वारा बार-बार धमकी दिया जा रहा है कि तुमको जँहा शिकायत करना है करो हमको कोई फर्क नही पड़ता है और ज्यादा कानून सिखाओगे तो झूठे केस में फंसा देंगे औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को भी इन सभी बातों से मिलकर अवगत कराया था इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को फोन से निर्देश दिया था इसके बावजूद भी मेरा पासपोर्ट सत्यापित नही किया जा रहा है जिससे हमको बहुत दिक्कत हो रहा है।इन सभी बातों से पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि करण कुमार का सत्यापन संबंधी कार्य बिना विलम्ब के नियामकुल निष्पादित करने का आदेश फेसर थानाध्यक्ष को देने का कष्ट करेंगे साथ ही जनहित जनाधिकार की सुरक्षा किसी आम नागरिक का नियम संगत उचित कार्य ससमय निष्पादित ना करके झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी थानाध्यक्ष के द्वारा देना कहां तक न्यायप्रिय है यह कहना चाहता हुँ ऐसे अधिकारी से जनविरोधी कार्यशैली से जनता तो नाहक परेशान होती ही है,पुलिस महकमे की भी छवि खराब होती है और लोगो का विश्वाश,कानून शासन प्रशासन से उठता है।संबंधित मामले में आवेदक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से भी जिला मुख्यालय में मिलकर अपनी समस्या को रखा जैसा कि वर्णित है वरिष्ठ अधिकारी ने साक्ष्य के आधार पर नियामनुकुल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन थाना अध्यक्ष ने वरीय अधिकारी के आदेश की भी अवहेलना की यह भी एक अपराध है। मैं उम्मीद करता हुँ कि निर्णय की कुर्सी पर बैठा हुआ कोई जिम्मेवार व्यक्ति की इच्छा होगी की साधारण से साधारण व्यक्ति किसी भी आम नागरिक का जीवन तनाव रहित हो सही कार्य बिना विलंब और अनावश्यक परेशानी के सम्पन हो।किसी भी कार्यालय में उसके साथ सम्मानित व्यवहार हो।किसी एक व्यक्ति को अपमानित करने धमकी देने और सही काम नहीं करने के इस गंभीर विषय को आपके संज्ञान में लाते हुए आपके स्तर से इस मामले में न्याय की अपेक्षा है।