औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दुर्गा पूजा का त्यौहार नजदीक है। नवरात्र का आज चौथा दिवस है। विगत एक सप्ताह से औरंगाबाद शहर वासी रसोई गैस के लिए हुए हैं परेशान । ब्लोक मोड़ स्थित सबेरा गैस एजेंसी में विगत एक सप्ताह से उपयोक्ताओं को नहीं मिल रही है गैस । अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही नें खबर सुप्रभात
से बताया कि एक सप्ताह से रोज सवेरा एजेंसी की चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी नहीं मिल पाया है गैस सिलेंडर I कोई भी गैस एजेंसी का कर्मचारी कब गैस मिलेगा – पुछे जानें पर नहीं दे रहें हैं सकारात्मक जबाव । नतीजन मंहगे दामों पर ब्लैक मारकेटिंग से खरीदना पड़ रहा है रसोई गैस । ऐसे में बच्चों को स्कुल भेजने के लिए सुबह का नास्ता होटलों से मंगाकर देना पड़ रहा है। दुर्गा पुजा में कैसे बनेगी पकवान । यह औरंगाबाद शहर वासियों केलिए बना है चिंता का सबव ।