अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा थाना क्षेत्र के गंगहर निवासी विमलेश कुमार सिंह पिता दुःखी सिंह, उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय नंदकेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह पिता दुखी सिंह, शिवपूजन सिंह पिता स्वर्गीय देवनंदन सिंह ने हरदता ( अम्बा) बिद्युत सब स्टेशन के कणीय अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए विद्युत महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मामले का उच्चस्तरीय जांच कराने तथा कनीय अभियंता द्वारा स्थानीय थाना अम्बा में कराया गया बिजली चोरी के मामले में फर्जी मुकदमा वापस लेने का मांग किया है। महाप्रबंधक को पिडिता द्वारा लिखे गए शिक़ायत में उल्लेख है कि कनीय अभियंता द्वारा अनैतिक दबाव बनाने के उद्देश्य से अम्बा थाना में प्राथमिकी संख्या 177/24 दिनांक 18/8/24 को दर्ज कराया गया है और पैसे का उगाही भी किया गया है। इस संबंध में जब खबर सुप्रभात प्रतिनिधि द्वारा कनीय अभियंता के मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया और जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप फर्जी एवं निराधार है तथा एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। जबकि आरोपी विमलेश कुमार सिंह को कहना है कि जब उच्चस्तरीय जांच होगा तो सच्चाई प्रकाश में आएगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी, आर्थिक दोहन तथा बिजली के अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।