तजा खबर

एसपी ने जांचोपरांत अवैध उगाही करने के विरुद्ध दो सिपाही को किया गिरफ्तार, दर्ज हुई प्राथमिकी, पहले भी लापरवाही के आरोप में प्रभारी थानाध्यक्ष को किया गया था लाइन हाजिर, एसपी के लगातार कारवाई से पुलिस महकमा में मचा हड़कंप


नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट


नवादा के पुलिस अधीक्षक इन दिनों लापरवाही तथा भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट गए हैं। जहां भी पुलिसकर्मी को गड़बड़ी करने का जानकारी पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हो रहा है तो सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कारवाई करने से जहां एक तरफ पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है वहीं पुरे जिला में गुड पुलिसिंग को स्थापित करने के प्रयास के लिए जिलावासियों में पुलिस अधीक्षक के प्रति विश्वास व भरोसा बढ़ा है। जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही करने के आरोपों को पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ से जांच कराने और जांच प्रतिवेदन के आलोक में गोंदा पुर टीओपी में पदस्थापित सिपाही इंद्रजीत कुमार और सुनील भारती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया बल्कि दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार एक एक वाइक सवार से वाहन जांच के दौरान हैमलेट नहीं लगाने के आरोप में पैसा का वसुली आन लाइन करा लिया गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को तत्काल एसडीपीओ द्वारा जांच कराया गया तथा जांच में शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त दोनों सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया। इसके पूर्व कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया था।