तजा खबर

राजकुमार वन बने जिला जज औरंगाबाद


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पटना हाईकोर्ट ने विशेष कर्तव्य अधिकारी ( ओ. एस. डी) न्यायधीश राजकुमार वन को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया है पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वर्तमान जिला जज अशोक राज 31/08/24 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं व्यवहार

न्यायालय औरंगाबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी और जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह , वर्तमान कार्यसमिति सहित अधिवक्ताओं ने वर्तमान जिला जज को साल बुके मेमेंटो माला देकर सम्मानित किया और उनके व्यक्तित्व की सराहना की, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने आगे बताया कि नये जिला जज राजकुमार वन शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगे , न्यायधीश राजकुमार वन 05 मई 2022 से 25 अक्टूबर 2023 तक शेखपुरा में जिला जज रहें , न्यायधीश राजकुमार वन बिहार विधानसभा के सचिव के पद को भी शुशोभित किया है और 22 जुलाई 2024 से पटना हाईकोर्ट में ओ. एस. डी पद पर थे।