तजा खबर

औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों किसानों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, पूर्व मंत्री ने किया अधिकारियों का संपत्ति जांच कराने की मांग

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

27 अगस्त (मंगलवार) को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में औरंगाबाद बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की तायदाद में किसान व मजदूरों ने बिजली विभाग व सिंचाई विभाग के रवैए के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा आवाज बुलंद किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के वरीय

नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह कर रहे थे। किसान एवं मजदूर अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के गांधी मैदान से प्रदर्शन निकाला जो शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित मुख्य बाजार, रमेश चौक, समाहरणालय होते हुए कर्मा रोड़ स्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी (बिजली) आफिस पहुंचा तथा वहीं पर प्रदर्शन जनसभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सभा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ध्यानाकर्षण कराते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों का संपत्ति जांच कराने का भी मांग किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार गांव गांव में विद्युतिकरण के लिए बड़े पैमाने पर बिजली तार व खम्भा के अलावे विद्युत उपकरण भेजा है। लेकिन अधिकारियों द्वारा विद्युतिकरण के कार्यों का भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया तथा घटिया उपकरण लगाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा है। तथा हल्का बर्षा व हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति ठप हो जाया करता है।