औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लभरी गांव निवासी कामता सिंह पिता धनुक सिंह एवं रानी कुंवर पति स्व ० नरेश सिंह ने अपने खेत में लगे फसल का गोरान बिजली के नंगा तार से किये थे। फल स्वरूप गांव के ही पशुपालक मनोज सिंह पिता अवधेश सिंह का गाय जो कि
गर्भधारणा अवस्था में थी अचानक घोरान किये बिजली के तार से स्पर्श हो जाने के बाद वही पर दम तोड दिया। जिससे साफ जाहिर होता है कि बिजली के नंगा तार से घोरान कर तार में विद्युत प्रवाहित किया जा रहा था। मामले को ले पशुपालक मनोज सिंह द्वारा स्थानीय थाना टंडवा में दिए गए आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 91/24 दिनांक 09/8/24 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष टंडवा ने खबर सुप्रभात को बताया कि आरोपित जबानत पर है लेकिन मामले में अनुसंधान जारी है और पुलिस समयानुसार न्यायालय में अंतिम प्रपत्र दाखिल करेगी।