नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट
वृद्ध के हतया के उपरांत परिजनों के बीच कोहराम मच गया। करूण रोदन क्रंदन और चीत्कार से पूरा महौल गमगीन हो गया। संदिग्ध युवक की पहचान रोह निचली बाजार निवासी मनोज शर्मा के बेटा रौशन कुमार के रूप में की गई है। घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर
एएसपी सह सदर एसडीपीओ -01 अनोज कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार तत्काल सदर अस्पताल नवादा पहुंचे।
परचून के दुकान के आगे वृद्ध बैठे थे
रोह गोलीकांड में मृतक कृष्णा महतो एक गरीब किसान थे। घटना के समय वे अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित परचून की दुकान के आगे एक बेंच पर बैठे थे। उसी समय डायल 112 नंबर की गाङी उसी मार्ग से गुजर रही थी। इसी बीच एक आरोपित युवक ने देशी कट्टे से 2 राउंड फायरिंग की। कातिल द्वारा चलाई गई एक गोली वृद्ध किसान के सीने में जा लगी। गोली लगते ही वृद्ध वहीं पर गिर पङे। इस दौरान मची अफ़रा-तफरी का लाभ उठाकर युवक वहां से भाग निकाला। ऐसी चर्चा है कि वह युवक नशे में था और उसने डायल 112 पुलिस गाङी को निशाना बनाकर गोली चलाई। घटना के बाद डायल 112 पुलिस गाङी की टीम द्वारा वृद्ध किसान को रोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहाँ आरम्भिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही वृद्ध की दुखद मौत हो गई। सदर अस्पताल के डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
फॉरेंसिक टीम व एससी घटनास्थल पर पहुँचे
घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल को अविलंब सुरक्षित कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम को जानकरी दी गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्राइम सीन क्रियेट किया। साथ ही मौके से कुछ सैम्पल बरामद किया। इस बीच एएसपी रोह थाना पहुंचे और उक्त सम्वेदनशील मामले की जांच की। घटनास्थल पर एएसपी अनोज कुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ लोगों के बयान दर्ज किया गया। इसके अलावे गिरफ्तार हत्यारा से भी घटना के बाबत पूछताछ की। रोह थाने की पुलिस को अनुसंधान से संबंधित कई निर्देश दिए। टटका जानकरी मिलने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। एएसपी अनोज कुमार रोह में लगातार कैम्प कर रहे हैं। साथ-साथ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।
युवक सीने पर कट्टा रख सोया था।
बाजारवासियों के कथनानुसार गोलीकांड को बेखौफ अंजाम देने बाला युवक शराब के नशे में चूर था। वह युवक नशेङी, सनकी और शराब के अवैध धंधे में भी लिप्त बताया जाता है। गोलीकांड का अंजाम देकर वह भागकर रोह के कजोखर पोखर के समीप अपने सीने पर कट्टा रखकर बेखौफ सोया हुआ था। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच कर कातिल युवक को गिरफ्तार कर कट्टा और गोली जब्त कर लिया। उक्त घटना से पूर्व उस युवक ने रोह के पुरानी बाजार से गुजरते हुए 2 दुकानदारों के साथ भी गाली-गलौज की थी। मगर दुकानदार डर के मारे खामोश रह गए।