तजा खबर

घर से वगैर बताये नाबालिग लापता, परिजन व शुभचिंतक परेशान


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग युवती अपने घर में वगैर बताये लापता होने की चर्चा जोरों पर है। इस संबंध में रफीगंज थाना अध्यक्ष को संबोधित एक आवेदन का छाया प्रति खबर सुप्रभात के वाट्सएप पर भी उपलब्ध कराते हुए खबर प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया। जब मामले में गंभीरता को देखते हुए खबर सुप्रभात प्रतिनिधि द्वारा रफीगंज थाना अध्यक्ष से उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर मामले से संबधीत जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो थानाध्यक्ष ने बताये की अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि आवेदन प्राप्त होगा तो आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।