तजा खबर

रेड जोन बना हरिहरगंज – औरंगाबाद पथ

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद – हरिहरगंज पथ (एनएच 139) इन दिनों रेड जोन बन चुका है। आए दिन सड़क दुघर्टना में लोगों को जान गंवाना पड रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह अम्बा और रिसियप थाना क्षेत्र में इस पथ पर दर्जनों लोग सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 4-5 लोगों का मौत हुई है। इसका मूल वजह एनएच को वन-वे होना बताया जा रहा है। हालांकि इस एनएच को फोर लेन करने का योजना है लेकिन बिहार सरकार के उदासीन रवैया से अभी तक फोर लेन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।कुछ लोगों को मानें तो दुर्घटना के लिए एन एचएच पर तेज रफ्तार से चलने वाला हाइवा तथा ओभर टेक कर आगे निकलने के होड़ में फोर व्हीलर्स भी दुर्घटना के लिए कम दोषी नहीं है।फोर व्हीलर्स का स्थिति यह है कि ओभर टेक करते वक्त चालक इस बात को सायद भूल जाते हैं कि आगे भी कोई वाहन अथवा बाइक है जिसे भी सुरक्षित निकना चाहिए।