औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
17 अगस्त को मद्य निषेध इकाई पटना एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में दाउदनगर थाना अंतर्गत ठाकुर बिगहा पेट्रोल पंप के पास NH 139 पर एक खड़े टाटा 407 के डाला में बने बॉक्स में छुपा कर रखा 30 गैलन स्प्रिट कुल-1200 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है संदर्भ में कांड
दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। दुसरी तरफ आम चर्चा है कि आखिर औरंगाबाद जिले के अंतिम क्षोर पर शराब कैसे पहुंचा? जबकि सभी अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट बना हुआ है। या तो चेकपोस्ट और पुलिस पेट्रौलिंग के लापरवाही अथवा मिली भगत से शराब का परिवहन किया जा रहा है। दुसरी चर्चा है कि ठाकुर बिगहा और इस पास के इलाकों में शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है और इसकी भनक स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग को नहीं है या फिर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संरंक्षण और सांठ गांठ शराब कारोबारी से है और शराब बंदी कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम शराब और बालू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने का शक्त आदेश दिए हैं और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी किया जा रहा है। फिर भी नहीं शराब और नहीं बालू माफियाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है।इह वज स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग पर सवाल भी उठने लगा है जो कि लाज्मी है।