तजा खबर

23 लाख रुपए साइबर फ्रॉड ने ठगे इनकम टैक्स के बहाने

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले में साइबर फ्रॉड द्वारा धोखेबाजी की घटनाएं थमने के बजाय गुणात्मक बढोतरी हो रहा है। इधर , एक ताजा घटना है कि साइबर फ्रॉड के प्रलोभन में फंसकर ठगों ने सौरभ से इनकम टैक्स के नाम पर 23 लाख रुपए ठग लिया। कई गुना बेतहाशा बढ़ोतरी देखकर सौरभ ने जब अपने डिमेट एकाउंट रुपए निकालने की कोशिश की, तो उसमें वह असफल हो गया । इसी बीच साइबर अपराधियों सौरभ के फर्जी डिमेट एकाउंट में एक करोङ 47 लाख रुपए कैश जमा दिखाये। लेकिन, रुपए नहीं निकल पाने पर जब सौरभ ने साइबर ठगों से सम्पर्क किया, तो ठगों ने कहा कि एक करोङ 47 लाख रुपए निकालने के लिए इनकम टैक्स के( नाम पर ) 23 लाख रुपए जमा करने को कहा। लोभ के चक्कर में सौरभ ने 23 लाख रुपए जमा कर कर देने के बाद भी अथक प्रयास के बावजूद रूपए नहीं निकल सका। अकुलाहट बेहद बढ़ गया।
इसके बाद भी साइबर फ्रॉड द्वारा रुपए निकालने के लिए और रुपए की मांग की जाने लगी। इस बीच सौरभ को ठगी के शिकार पूर्णरूपेण हो जाने का अह्सास हो गया। इसी क्रम में सौरभ से 51 लाख रुपए पूर्व में भी ठगी की जा चुकी थी। इसके बाद, सौरभ ने उक्त धोखाधङी की घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद यह सनसनीखेज मामला साइबर थाना ,नवादा पहुंचा। पीड़ित सौरभ नवादा नगर के नवीन नगर निवासी विकास अधिकारी की शिकायत पर इस मामले में साइबर थाना में धोखाधङी का मामला दर्ज करवाया गया। साथ-साथ जिले वासियों द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया है कि साइबर क्राइम पर रोक लगाने हेतु अविलम्ब ठोस कारगर कार्रवाई करें। आज, इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि साइबर क्राइम के मामले में नवादा ने जामताङा को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। आखिर यह अहम् सवाल है कि लाख कोशिश के बावजूद साइबर क्राइम कमने के बजाय क्यों बेतहाशा बढ़ता जा रहा है ? इसके लिए दोषी कौन है ? यह कब थमेगा ?