औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआडी खुर्द स्थित कब्रिस्तान के पास सुजुकी ब्रेजा कार से शराब का बड़ा खेप का परिवहन होते अम्बा पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। लेकिन संवाद लिखे जाने तक पुलिस द्वारा उक्त
वाहन मालिक तथा संलिप्त लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी है। वाहन के चालक भी भागने में सफल रहा। बताते चलें कि 09 अगस्त को खबर सुप्रभात में छपे ख़बर की ” शाम होते ही अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में शराबियों का शुरू होता है ताण्डव” के बाद स्थानीय पुलिस की सक्रियता बढ़ी और बड़ी सफलता मिली। साथ साथ खबर सुप्रभात में छपे ख़बर पर मुहर भी लग गई है।