तजा खबर

अवैध बालू उत्कृष्ट व शराब के विरुद्ध अभियान जारी, ड्रोन का भी हो रहा इस्तेमाल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

9 अगस्त को नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना मद्यनिषेध के गुप्त सूचना के आधार पर नबीनगर सिंचाई कॉलोनी के समीप त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुख्य गेट के पास एक पियाजो टेम्पू से 180 ML का 565 बोतल 101.7 लीटर

देशी टनका शराब, 650 ML का 2 बोतल 1.3 लीटर god father वियर शराब 375 ML रॉयल स्टेज विस्की अंग्रेजी शराब कुल-103.375 शराब एवं 35 लीटर स्प्रिट जप्त/बरामद किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार पौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बालू घाटों मे अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु पौथु थाना के द्वारा ड्रोन केमरा से छापामारी किया गया।