तजा खबर

शाम ढलते ही अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बेल्ट में शराबियों का शुरू होता है ताण्डव


अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में शाम ढलते ही शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा और आतंक शुरू हो जाया करता है। हलाकी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम शराब कारोबारियों एवं शराबियों और बालू

माफियाओं एवं कारोबारियों के विरुद्ध शक्त निर्देश जारी कर कारवाई करने को कहे हैं। लेकिन शराबियों एवं शराब कारोबारियों पर इसका कोई न तो असर है और नहीं पुलिस प्रशासन का खौफ। यदि मामले के तह तक जायेंगे तो साफ़ जाहिर होता है कि शराबियों एवं शराब कारोबारियों को मनोबल बढ़ाने में कुछ स्थानीय गंदा राजनीति करने वाले छोटभैया नेताओं का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संरक्षण और पैरवी मूल रूप से जिम्मेवार है। फलस्वरूप स्थिति यह है कि शाम ढलते ही जो शराब से कोशों दुर रहने वाले लोग हैं उन्हें शराबियों तथा शराब कारोबारियों से घुटन महसूस हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी तो महिलाओं को उठाना पड़ रहा है और महिलाएं घर से निकलना अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं। ऐसे में सरकार द्वारा शराब बंदी कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है। सरकार द्वारा 112 नम्बर पुलिस वाहन, चेकपोस्ट, स्थानीय थाना का गश्ती दल सब बेकार साबित हो रहा है।