औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
6 अगस्त 2024 को जिला समाहर्त्ता, श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय आंतरिक संसाधन एवं राजस्व संबंधी कार्य की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी विभाग यथा-खान एवं भुतत्व
विभाग, जिला निबंधन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, वाणिज्य कर अंचल, औरंगाबाद, राष्ट्रीय बचत, नगर पंचायत, रफीगंज, नगर परिषद्, औरंगाबाद, वन प्रमंडल, औरंगाबाद, माप एवं तौल विभाग, औरंगाबाद, उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल, औरंगाबाद, सिचाईं प्रमंडल, दाउदनगर एवं जिला निलाम पत्र कार्यालय, औरंगाबाद सभी विभागों के पदाधिकारियों से बारी-बारी कार्यों की समीक्षा की गई एवं राजस्व वसूली की प्राप्ति की आवश्यक निदेश दिया गया।
राजस्व मामलें में दाखिल-खारिज, आधार सिडिंग, अभियान बसेरा-2, अतिक्रमण, सी०एम० डैशबोर्ड एवं अन्य की समीक्षा की गई। विशेष रूप से अभियान बसेरा-2 की समीक्षा की गई। अभियान बसेरा 2 अन्तर्गत 50-50 वासविहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। साथ ही दाखिल-खारिज, के अधिक दिन से लंबित मामलों में संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई एवं एक सप्ताह के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, श्री ललित भूषण रंजन, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा श्री सच्चिदानंद सुमन,, औरंगाबाद, जिला निबंधन पदाधिकारी, औरंगाबाद, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।