तजा खबर

सीएम नीतीश के नवादा दौरे को लेकर फिर से गहन तैयारियां शुरू, कोलत शीतल जल प्रपात के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का सम्भावित 3 अगस्त को नवादा दौरे को लेकर फिर से गहन प्रशासनिक तैयारियां शुरूआत कर दी गई है। जैसा कि मालूम कि नवादा जिला अंतर्गत वारसलीगंज चीनी मील की जमीन पर अडाणी ग्रुप के अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के लिए भूमिपूजन में सीएम को शामिल होने की घोषणा 29 जुलाई को हुई थी। लेकिन वारसलीगंज सीएम नहीं आये। धोषणा करके और नहीं आने के कौन सा आखिर वजह है ? जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हवा में तैर रहा है।एकपक्ष में चर्चा है कि प्रशासनिक व्यस्तता के कारण प्रोग्राम रद्दोबदल किया। दूसरे पक्ष में चर्चा है कि वारसलीगंज सीमेंट उद्योग खोलने का जबर्दस्त रणक्षेत्र में तब्दील हो जाने के कारण आने का कार्यक्रम स्थगित करना पङा। जनता की राजनीतिक विरोध भी सामना करना पङ सकता था। विदित हो कि वारसलीगंज विधान सभा क्षेत्र भूमिहार और कुर्मी बाहुल्य है। प्रायः इन्ही दो समुदाय के लोग विधायक बनते रहे हैं। सीमेंट उद्योग का बहुतायत विरोधी इसी दोनोँ समुदाय के लोग हैं। साथ ही सीएम नीतीश कुमार पिछले विधान सभा चुनाव में बंद चीनी मील को खोलने की धोषणा किया था,लेकिन चीनी मील खुलने की बातें तो दूर रही,अब उसी जगह पर अडाणी का अम्बुजा सीमेंट उद्योग खुलने जा रहा है। जिसका जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन आयोजित हो रहा है। चीनी मील के पक्षधर लोगों द्वारा शांतिपूर्वक 29 अगस्त को वारसलीगंज बाजार बन्द कार्यक्रम को जनता का पुरजोर समर्थन मिला।अभूतपूर्व बन्दी सफल आयोजन रहा। इसी विरोध को लेकर सीएम को प्रोग्राम की धोषणा कर स्थगित करना पङा। कार्यक्रम स्थगित कर देने से विरोध का सामना करने बच निकले।