तजा खबर

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का धीमी गति से जांच पर असंतोष,उठ रहा सवाल

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक नियोजन का    मामला चर्चा का विषय बर्षो से सुना जा रहा है। इस मामले में जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम पंचायत परता निवासी आकाश कुमार द्वारा भलुआडी खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी

का दो – दो फर्ज़ी प्रमाण पत्र का उजागर करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी से जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने का मांग लिखित आवेदन के माध्यम से किया था। लेकिन आकंठ भ्रष्टाचार के दरिया में गोता लगा रहा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी का कार्यालय का आलम यह है कि आज तक अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र का जांच नहीं कराया गया और उल्टे अभी तक बचाया जा रहा है। जबकि एक अंधा व्यक्ति भी दोनों फर्जी प्रमाण पत्र देखकर समझ सकता है कि सच्चाई क्या है। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी कार्यालय को नहीं सुझा। अंततः आकाश द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से गुहार लगाया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पत्रांक 12688 दिनांक 16/11/2023 को आरटीआई से मांगी गई सूचना के आलोक में जानकारी उपलब्ध कराया कि नियमानुसार कार्रवाई सम्प्रति है। लेकिन अब सवाल उठता है कि एक मामूली फर्जी प्रमाण पत्र का जांच आखिर कितने दिनों में पुरा किया जायेगा यह एक यक्ष प्रश्न बनते जा रहा है।