अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
28 जुलाई को कुटुम्बा थाना अंतर्गत ग्राम भेड़िया मोड़ के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर लदे कुल-50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल जप्त/बरामद किया गया है साथ ही अभियुक्त वृहस्पत राम पिता सुरेश राम

ग्राम कुलैहया थाना हरिहरगंज जिला पलामू राज्य झारखंड को गिरफ्तार किया गया है । संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार को माली थाना अंतर्गत ग्राम कस्तूरी कर्मा से एक स्प्लेंडर

मोटरसाइकिल पर लदे 180 ML का 8 पीस कुल-1.44 लीटर देशी टनका शराब के साथ मोटरसाइकिल जप्त/बरामद किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।