अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
26 जुलाई को समय करीब 7:00 बजे दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि बारुण पशु मेला के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु, सशस्त्र बल पशु मेला केशव मार्केट पहुंचने के साथ पाया कि पशु मेला के पश्चिमी परति जमीन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है एवं पशु मेला के कर्मचारियों के द्वारा 01 व्यक्ति नाम-मो० जसीम पिता-मो० गाफो कुरैशी ग्राम-कुतीया चक थाना-कासमा जिला-औरंगाबाद को पकड़े गए थे। कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि मो० जसीम मृतक गोलू ठठेरा पिता राजकुमार ग्राम किरणापट्टी थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद एवं सचिन कुमार के साथ चोरी की (04) भैंस को लेकर बिक्री हेतु मेला में आए थे। इसके पहले भी इन लोगों के द्वारा चोरी का मवेशी बिक्री किया गया था जिस कारण कर्मचारियों द्वारा तीनों को पकड़ कर मवेशी के संबंध में पूछताछ करने पर लोग भागने लगे। भागने के क्रम में गोलू कुमार की गिरने के कारण मृत्यु हो गई एवं सचिन कुमार भाग गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के पिता के द्वारा मो० जसीम एवं अन्य के विरुद्ध षड्यंत्र बनाकर गोलू कुमार की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए आवेदन दिया गया है। जिसके आलोक में बारुण थाना कांड संख्या 337/24 दिनांक 26.7.24 धारा-103(2)/3(s) BNS दर्ज किया गया है अनुसंधान जारी है।